Low Cibil Score Loan :- ज्यादातर लोगों के मन में यह सवाल उम्र घुमड़ कर चलता ही रहता है कि आखिरकार खराब सिबिल स्कोर होने पर किस तरह से लोन का लाभ लिया जा सकता है. जाहिर तौर पर कोरोना क्राइसिस के कारण कई लोगों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा था. ऐसे में कई लोग ही संकट से निपटने के लिए लोन लेने की योजना बना रहे हैं.
अगर आप भी लोन लेने की योजना बना रहे हैं लेकिन खराब सिबिल स्कोर के कारण आपको लोन का लाभ नहीं मिल पा रहा है. तो हम आपको ऐसे 10 तरीके बताएंगे ताकि आपके घर बैठे आसानी से लोन की सुविधा मुहैया हो सके.तो चलिए शुरू करते हैं जानकारी का सिलसिला बिना किसी लाग लपेट के..!
Low Cibil Score Loan
खराब सिबिल स्कोर एक दीप कंपनी या फाइनेंस कंपनी के द्वारा क्रेडिट ब्यूरो को दी गई रिपोर्ट में पेश की गई है. जिसमें आवेदक के 300 से 900 के बीच स्कोर को चेक किया जाता है. अगर आवेदक का सिबिल स्कोर 300 से लेकर 619 के बीच हो. तो ऐसी स्थिति में खराब क्रेडिट स्कोर माना जाएगा. इससे हटके आवेदक का सिबिल स्कोर 750 से अगर ऊपर है. तो उसे एक बेहतर पैमाना माना जाता है.
क्रेडिट स्कोर कहे या फिर सिविल स्कोर दोनों एक ही होता है. ऐसे में 3 अंकों की एक संख्या जिसे फाइनेंस कंपनी या बैंक का पता लगा लेती है, कि आवेदक की क्रेडिट हिस्ट्री कैसी है? ऐसे में अगर आवेदक का सिविल स्कोर अच्छा है. तो उन्हें जल्दी लोन मिल जाएगा और अगर क्रेडिट स्कोर खराब है. तो उन्हें लोन मिलने में कठिन परेशानियां का सामना करना पड़ता है.
ये रहे सिबिल स्कोर खराब होने के कुछ मूल कारण !
ज्यादातर कंडीशन में देखा जाता है कि क्रेडिट स्कोर खराब होने के कारण ज्यादातर लोगों को फाइनेंस कंपनियां लोन प्रोवाइड ही नहीं करती.कुछ लोग तो लोन भरते ही नहीं है.ऐसे में बैंक या फाइनेंस कंपनी उसे व्यक्ति की फाइनेंसियल रिपोर्ट में लोन जमा न करने की रिपोर्ट क्रेडिट ब्यूरो को भेज देती है.
अब अगर वह व्यक्ति भविष्य में पर्सनल लोन के लिए आवेदन भरता है तो वहां पर लोन जमा न करने की क्रेडिट हिस्ट्री ऑलरेडी मौजूद रहती है इसके बाद बैंक क्रेडिट रिपोर्ट जांच करने के पक्ष में लोन देने के लिए या तो मना या तो एग्री होती है.
2024 में FD के बदले मिलेगा पर्सनल लोन !
अगर आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं. तो बैंक या पोस्ट ऑफिस तथा FD भी आपके लिए मददगार साबित हो सकती है.जाहिर तौर पर सोने के बाद आप फिक्स डिपाजिट के जरिए सबसे जल्द और आसानी से लोन ले पाएंगे.ऐसे में आमतौर पर इसकी ब्याज दरें फिक्स डिपाजिट की जमादारों की तुलना में एक या दो फ़ीसदी अधिक पाई जाएगी.
P2P प्लेटफार्म से भी ले सकते हैं लोन !
पीर तो पीर लेंडिंग का चलन आज की तारीख में भारत में बढ़ता जा रहा है ऐसे में p2p प्लेटफार्म खराब क्रेडिट स्कोर के बावजूद लोन मुहैया करा रहा है आपकी जानकारी के लिए बता दे की जोखिम के हिसाब से ब्याज दरे ज्यादा होती हैं ऐसे में ऊपर दिए गए विकल्पों के अलावा आपको एप्लीकेंट के साथ लोन हेतु आवेदन कर खराब क्रेडिट स्कोर के बावजूद लोन लेने की सुविधा प्रदान की जाएगी.