Abha Card kya hai : 2024 में कौन बनवा सकता है ABHA Card और कौन नहीं, जानिए आसान शब्दों में…!

Abha Card kya hai :- अगर शहरी क्षेत्रों को छोड़ दिया जाए. तो आज भी देश में कई ऐसी योजनाएं चल रही है. जिनका लाभ गरीब वर्ग और जरूरतमंद लोग हो तक सीधे पहुंच रहा है. ऐसी ही एक योजना का नाम है.Digital Health Card यानि Ayushman Bharat Health Account.

जिसे केंद्र सरकार की तरफ से आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत चलाया जाता है. इस योजना के तहत उन लोगों को भरपूर फायदा मिलेगा. जो लोग बीमार रहते हैं और उन्हें डॉक्टर के पास अपने इलाज के लिए अलग से जाना पड़ता हैं.ऐसे में इस कार्ड को कौन बनवा सकता है और कौन नहीं. इसकी जानकारी हम आपके साथ अगली स्लाइड में साझा करेंगे..!

Abha Card kya hai 2024 mai

Abha Card kya hai

जी हां दोस्तों आभा कार्ड के जरिए स्वास्थ्य के संबंध में समूची जानकारी आपको एक क्लिक में प्राप्त हो जाएगी. ऐसे में चाहे आप किसी भी उम्र से तालुकात रखते हो. आधार कार्ड के ऑनलाइन पंजीकरण के बाद आपको 14 अंकों का एक आभार नंबर मिलता है. जिससे पीड़ित के इलाज से संबंधित समूची जानकारी अस्पताल में डिजिटल से हो जाती है.

ऐसे में मुख्य रूप से केंद्र सरकार अर्थात मोदी सरकार आर्थिक रूप से पिछले परिवारों पर ध्यान रखते हुए आधार कार्ड या हेल्थ आईडी कार्ड की सुविधा मुहैया कराती है.निश्चित तौर पर वैसे परिवार जिनकी वार्षिक आय ढाई लाख रुपए से कम है. वह ABHA Card बड़ी आसानी से बनवा सकते हैं.

2024 में ABHA Card के क्या है फायदे ?

आधार कार्ड या हेल्थ आईडी कार्ड जिसके तहत लाभार्थी को डिजिटल हेल्थ प्रोफाइल बनाने की अनुमति मिलती है तथा इससे स्वास्थ्य सेवा मुहैया प्रदान करने वाले के साथ प्रबंधन और साझा करने करना भी बेहद आसान हो जाता है.

इसमें अगर आप अपने सभी मेडिकल जानकारी जैसे कि खून जांच का बुरा दवाई तथा अन्य जांच रिपोर्ट आदि को एक साथ आसानी से रख सकते हैं.तो आप कुछ ही क्लिक में अपनी सभी रिपोर्ट्स को इजीली देख पाएंगे.

आभा हेल्थ आईडी को लाभार्थी द्वारा मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए भी एक्सेस करने की अनुभूति होती है. ऐसे में अपने स्वास्थ्य संबंधी रिकार्ड और मेडिकल हिस्ट्री जानना आपके लिए बेहद आवश्यक है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें की आयु ट्रीटमेंट संस्थानों में भी आभा हेल्थ आईडी कार्ड एक्सेप्ट किए जाते हैं. जो आयुर्वेद प्राकृतिक चिकित्सा योग यूनानी सिद्ध और होम्योपैथी उपचार अलग से प्रदान करता है.

अगर आप अपने हेल्थ आईडी को स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी से जोड़ने का काम करते हैं.जिससे लाभार्थी आसानी से अपनी पॉलिसी के विवरण को जान सके.तो इससे कैशलेस हॉस्पिटल में भर्ती होने का भी लाभ आपको अलग से मिलेगा.

ABHA Card बनवाने हेतु लगने वाले जरूरी दस्तावेज !

मोबाइल नंबर आवश्यक है.

आधार कार्ड नंबर जरूरी है.

पैन कार्ड नंबर जरूरी है.

Driving license पर नंबर होना जरूरी हैं.

ABHA Card बनवाने हेतु फटाफट फॉलो करें ये Steps…!

Digital Aabha Card बनवाने के लिए आवेदक को सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना होता है.

अब Home Page पर ‘आभा नंबर बनाएं’

तत्पश्चात आपको एक बटन दिखाई देगा उसे पर आपको क्लिक करना है उसके ठीक बाद दो विकल्प Aadhar se एवं Driving Licence se मिलेगा.उसमें से किसी एक पर क्लिक कर दें.

ऐसे में अगर आप आधार से विकल्प का चयन करते हैं.तो आधार नंबर को अंकित करना आपके लिए आवश्यक है उसकी ठीक बाद कैप्चा को भरना है और अगला बटन आने की प्रतीक्षा करना है.

अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करके वेरिफिकेशन की प्रक्रिया संपन्न करनी है।

उसके ठीक बाद मोबाइल नंबर अंकित करके ओटीपी के जरिए वेरीफाई कर लेना है.

जाहीर तौर पर अपने आधार कार्ड का प्रयोग करके प्राप्त विवरण को सत्यापित करें तथा अन्य सभी प्रक्रियाओं को सावधानी पूर्वक पूरा भर ले. इस प्रकार आप बहुत आसानी से अपने “आभा कार्ड” को डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Comment