Bank Account Transaction :- क्या आपको पता है? बैंक अकाउंट में रखे आपके पैसे भी नियमों के दायरे में आते हैं. ऐसे में जरूरी हो जाता है कि बिना टैक्स के पैर में पड़े कितना पैसा आप इजीली साल में निकाल सकते हैं.इसकी जानकारी आपको व्यक्तिगत तौर पर जरूर हो. ऐसे में अगर आप अपने बैंक अकाउंट में पड़े पैसों को कभी भी निकलने के लिए अस्वस्थ हैं. तो थोड़ा रुकिए..! क्योंकि आपको दोबारा से बड़ी चेतावनी के साथ पैसे निकालने की योजना बनानी होगी ताकि आप अनावश्यक टैक्स देने से ऑटोमेटेकली बच जाए.तो चलिए इसी संबंध में शुरू करते हैं. जानकारी का सिलसिला बिना किसी लाग लपेट के..
Bank Account Transaction 2024
ज्यादातर लोगों को इस बात का भ्रम रहता है कि वह अपने बैंक अकाउंट से जितना चाहे उतनी रकम निकाल सकते हैं मगर सच इसे थोड़ा अलग है. दरअसल आयकर की धारा 194N के तहत अगर कोई व्यक्ति एक वित्तीय वर्ष में 20 लाख रुपए से अधिक रकम निकलता है. तो उसे TDS देना पड़ेगा. हालांकि यह नियम सिर्फ उन लोगों के लिए है जिन्होंने लगातार 3 साल से इनकम टैक्स रिटर्न अर्थात आईटीआर फाइल नहीं किया है. ऐसे में जाहिर तौर पर लोगों को किसी भी बैंक कोऑपरेटिव या पोस्ट ऑफिस से 20 लाख रुपए से अधिक निकालने पर TDS का भुगतान करना होगा.
ITR के लिए जरूरी है PAN Number
हग्गल साहब का मानना है कि पैन नंबर के माध्यम से वित्तीय प्रणाली में नगदी के आवागमन पर नजर बनाए रखने में मदद मिलेगी. जाहिर तौर पर इसे संदिग्ध नगद जमा और निकासी से जुड़ी प्रक्रिया में एक अलग शक्ति का रुख देखने को मिलेगा. फिलहाल इनकम टैक्स से जुड़ी सभी तरह के कामों के लिए Aadhar या PAN का होना आवश्यक है.निश्चित तौर पर 20 लाख से ज्यादा का लेनदेन है जरूरी !
ATM Transaction पहले से ही लगता चार्ज !
निश्चित तौर पर एटीएम से तय लिमिट से ज्यादा बार पैसे निकालने पर बैंक चार्ज की वसूली करता है.आपकी जानकारी के लिए बता दें..कि रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने 1 जनवरी 2022 से ही एटीएम से कैश निकालने हेतु सर्विस चार्ज को बढ़ा दिया है.में अब बैंक तय सीमा से ज्यादा ट्रांजैक्शन करने पर ₹21 चार्ज अलग से करती है.
इससे ठीक पहले आपको मात्र ₹20 अदा करने पड़ते थे क्योंकि ज्यादातर बैंक अपने एटीएम से हर महीने 5 ट्रांजैक्शन फ्री देते हैं. ऐसे में अन्य बैंक के एटीएम से भी तीन ट्रांजैक्शन ऑटोमेटेकली फ्री होते हैं.हालांकि मेट्रो शहरों में अपनी ही बैंकों से आप सिर्फ तीन बार पैसे की निकासी फ्रिली कर पाएंगे.
2024 में जाने क्या है? Current Account का न्यू नियम !
निश्चित तौर पर एक वित्तीय वर्ष में कोई व्यक्ति अगर बैंक ड्राफ्ट खरीदने या पे ऑर्डर लेने के लिए कैश में 10 लाख से ज्यादा रुपए खर्च करता है तो उसे कंडीशन में उसे नोटिस मिल जाएगा.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने जिस प्रोडक्ट को प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट का दर्जा दिया है. उसे खरीदने के लिए एक वित्तीय वर्ष में 10 लाख से अधिक खर्च करने पर भी कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा.
क्योंकि कुछ ऐसा ही नियम करंट अकाउंट के संबंध में भी है ऐसे में ट्रांजैक्शन की लिमिट 50 लाख रखी गई है. आपकी जानकारी के लिए बता दे की करंट अकाउंट पर एक साल में 50 लाख से ज्यादा जमा नहीं कर सकते. ऐसे में आपको जानना चाहिए की 50 लाख से ज्यादा के निकासी संभव नहीं है. एक और बात यह काम चेक से भी नहीं किया जा सकता.