Bank Fixed Deposit 2024 :- आज की तारीख में देश में कई स्मॉल फाइनेंशियल बैंक जेसे कि भारतीय स्टेट बैंक एवम पीएनबी तथा एचडीएफसी और तो और ICICI जैसे बड़े बैंकों की तुलना में ग्राहकों को बेहतर रिटर्न हेतु डिपॉजिट ऑफर किया जा रहे हैं क्योंकि यह स्मॉल फाइनेंशियल बैंक Saving Bank Account के साथ-साथ फिक्स्ड डिपॉजिट यानि FD पर भी बंपर ब्याज की अदायगी करेगा.एक खासम खास बैंक अगर मैं जना स्मॉल फाइनेंशियल बैंक (Jana Small Financial Bank) की बात करूं तो. यह अपने ग्राहकों को FD पर 9% की ब्याज दर मुहैया करा रहा है. तो चलिए इसी संबंध में आपकी जानकारी दुरुस्त किए देते हैं.
Bank Fixed Deposit 2024
वैसे तो बहुत सारे तमाम ऐसे बैंक हैं जो अपने ग्राहकों को एचडी पर 9% का ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं लेकिन जाहिर तौर पर 9.2 1% इंटरेस्ट रेट की पेश कर Small Care Financial Bank सबसे ज्यादा ब्याज देने वाले बैंकों में शुमार हो गया है. वरिष्ठ नागरिकों के मद्देनजर तगड़ी ब्याज दर ऑफर की जा रही है.जबकि आम नागरिक के लिए निवेश पर अधिकतम 8.61% ब्याज दिया जा रहा है.जी हां दोस्तों Fincare Small Financial Bank ने FD पर ब्याज दरों में बदलाव करने के ऐलान के पश्चात ग्राहकों को नया तोहफा दिया है.
मिलती है भरपूर गारंटी !
तौर पर एक बैंक ग्राहक के तौर पर आपको यह बात ठीक से पता होना चाहिए कि अगर आपका बैंक डिफाल्ट करता है या दिवालियापन के लिए फाइल करता है तो आपको ₹500000 तक का बीमा कवरेज मिलेगा.दरअसल डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन यानि DICGC एक ऐसी संस्था है जो आपको यह रकम अदा करेगी.
निश्चित तौर पर देश के अधिकांश बैंक फिलहाल DICGC के साथ रजिस्टर्ड है.ऐसे में DICGC रिजर्व बैंक का बनाया गया एक संगठन है.जाहिर तौर पर अगर आपको भी पैसा किसी बैंक में जमा करना है तो आप लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं कि आपका बैंक डिपॉजिट इंश्योरेंस के लिए रजिस्टर्ड है भी या नहीं.
क्या Small Financial Banks में पैसा रखना हुआ सुरक्षित !
अगर आप बैंक के ग्राहक है तो आपको यह बात ठीक से मालूम होना चाहिए कि आपका बैंक डिफाल्ट करता है या डूब जाए तो उसे स्थिति में आपको बैंक में जमा रकम पर ₹500000 तक का इंश्योरेंस कर आराम से मिलेगा दर्शन यह राशि आपको डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन यानि DICGC की ओर से दी जाती है.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि DICGC रिजर्व बैंक के पूर्ण स्वामित्व वाली धाशु कंपनी है.आज की तारीख में DICGC देश के बैंकों का इंश्योरेंस करता है तथा ज्यादातर बैंक DICGC में registered हैं.
#ProTip :- क्या आपको पता हैं.सूर्योदय स्मॉल फाइनेंशियल बैंक आज की तारीख में आपको 9.1% तथा DCB Bank 8.5% तथा आरबीएल बैंक 8.30%, IDFC First Bank 8.25% देकर लिस्ट में शामिल हो चुका हैं.