BOI Pasupalan Loan Yojana 2024 :- नए साल में देश की दूसरी सबसे बड़ी बैंक डेरी बिज़नेस हेतु किसान पशुपालक वर्ग को गैर जमानती लोन दे रही है. इस स्कीम का लाभ लेकर आप Dairy से जुड़ी सारी मसीने, इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रांसपोर्ट इत्यादि खरीद सकते हैं.जी हां दोस्तों दुधारू पशु के लिए BOI(बैंक आफ इंडिया) की ओर से राज्य के पशुपालकों और किसानों को बिना गारंटर का 10 लाख रुपए का लोन मुहैया कराया जा रहा है. जिसमें कम से कम 2 से लेकर 8 दुधारू पशु आप आराम से खरीद पाएंगे. तो चलिए इस संबंध में आपकी जानकारी दुरुस्त कर दी जाए.
BOI Pasupalan Loan Yojana 2024
अब यह तो बात सच है,कि आज के तारीख में दूध और डेयरी का बिजनेस गांव से लेकर शहरों तक धूम मचा रहा है. ऐसे में दूध और इससे बने उत्पादों की बढ़ती डिमांड के बीच अब गांव के लोग भी पशुपालन और Dairy Farming में काफी अच्छी कमाई कर रहे हैं. जाहिर तौर पर डेरी बिज़नेस में भविष्य के सुनहरे अवसरों की तलाश में अब कई युवा वर्ग भी नौकरी छोड़कर बिजनेस में घुस रहे हैं और तो और सरकार भी इन लोगों को आगे बढ़कर आर्थिक सहायता पहुंचा रही है. ऐसे में जाहिर तौर पर केंद्र और राज्य सरकार अपने-अपने स्तर पर डेरी फार्मिंग हेतु लोन तथा सब्सिडी का इंतजाम तो करेगी ही.
दुधारू पशु खरीदने में लगने वाले कागजातों की सूची !
निश्चित तौर पर पशुपालन के लिए लोन सुविधा का फायदा है लेने हेतु पात्रता के अनुसार दस्तावेज को तैयार कर लें इनमें सबसे पहले.. आपके पास निर्धारित प्रोफार्मा में आवेदन के साथ फोटो मौजूद होना चाहिए. किसान का आधार कार्ड, किसान का पैन कार्ड नंबर, किसान का वोटर आईडी, दूध समिति की सक्रिय सदस्यता का प्रमाण पत्र तथा त्रिपक्षीय अनुबंध आपके पास होना अनिवार्य है.
BOI Pasupalan Loan Yojana 2024 : ये रहे नियम !
- निश्चित तौर पर बैंक आफ इंडिया की तरफ से मिलने वाले लोन का फायदा अत्यधिक किसानों तक पहुंचे इसके लिए आवश्यक है कि किसानों को दुधारू पशुओं की खरीद पर लोन सुविधा हेतु 10% मार्जिनल राशि अलग से जमा करवानी होगी.
- इसके अलावा लाभार्थी किस को पशुओं की खरीद के बाद पशुपालन शुरू करने पर दूध को सीधा दूध समिति को बचना होगा।
- तथा दूध बिक्री के बाद कुल राशि का 30% हिस्सा प्रति माह समिति की ओर से जाहिर तौर पर बैंक को भुगतान हेतु उल्टा भेज दिया जाएगा।
- इससे हटके बिना गारंटी वाला दुधारू पशु लोन लेने के बाद किसानों को करीब 36 किस्तों के अंदर लोन के राशि का समूचा भुगतान करना होगा.
- फाइनेंशियल रिपोर्ट्स की माने तो किसान तथा पशुपालक वर्ग बिना कॉलेटरल 10 लाख तक का मुद्रा लोन और बिना कॉलेटरल 160000 रुपए का नॉन मुद्रा लोन ले सकते हैं.
बैंक ऑफ़ इंडिया पशुपालन लोन योजना के तहत ये रही पात्रता !
- ऐसे किसान भाई जो बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पशुपालन लोन योजना के तहत लोन लेना चाहते हैं. उन्हें निम्नलिखित पत्रताओं को पूरा करना आवश्यक है.
- भारतीय नागरिक आवेदक को किसान लोन लेने हेतु भारतीय नागरिक बना सर्वप्रथम आवश्यक है.
- निश्चित तौर पर इस योजना के तहत लोन लेने के लिए आवेदन करने हेतु आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 70 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
- उम्मीदवार बैंक से डिफाल्टर भी ना हो यह आवश्यक है.
- आवेदक किसान का पहले से किसी भी प्रकार का लोन बकाया न हो.