EPFO Higher Pension Update 2024 :- ज्यादा पेंशन की चाह रखने वाले कर्मचारियों के लिए खुशखबरी ! जी हां दोस्तों ईपीएफओ की ओर से करोड़ों सब्सक्राइबर्स को नए साल की शुरुआत में ही बड़ी ठंडी राहत मिली है. हाल ही में लेबर मिनिस्ट्री की ओर से बयान जारी हुआ है कि ईपीएफओ के सेंटर बोर्ड ऑफ ट्रस्टी के अध्यक्ष की ओर से एंपलॉयर्स हेतु संबंधित ब्यौरा अपलोड करने की समय सीमा को बढ़ा दिया गया है.
इससे ठीक पहले पिछले साल मार्च में EPFO ने कोरोना संकट से परेशान करोड़ कर्मचारियों को अपने PF में Advance निकालने की सुविधा दी थी. जाहिर तौर पर इस एडवांस को वापस करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. तो चलिए इसी संबंध में चर्चा की शुरुआत करते हैं बिना किसी लाग लपेट के…!
EPFO Higher Pension Update 2024
जी हां दोस्तों कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से सब्सक्राइबर्स को बड़ी राहत देते हुए हायर पेंशन ऑप्शन हेतु डिटेल भरने की डेडलाइन की तारीख आगे बढ़ा दी गई है. जाहिर तौर पर ईपीएफओ ने इसकी समय सीमा को 5 महीने बढ़कर 31 में 2024 कर दिया.ऐसे में ईपीएफओ द्वारा मामले पर ऑफिशियल जानकारी साझा करते हुए बताया गया, कि अब नियुक्ताओं को ज्यादा पेंशन का विकल्प चुनने हेतु एक्स्ट्रा समय अलग से मिलेगा और वह अपने कर्मचारियों के लिए हायर पेंशन डीटेल्स में महीने तक भर पाएंगे.
जानिए कितनी बार बढ़ाई गई है डेडलाइन ?
निश्चित तौर पर सुप्रीम कोर्ट ने नवंबर 2022 में अपने आदेश में ईपीएफओ के सब्सक्राइबर्स और पेंशन होल्डर हेतु आम फैसला सुनाया था इसके ठीक बाद ईपीएफओ मेंबर्स को हायर पेंशन के लिए अप्लाई करने हेतु ऑनलाइन सुविधा मिलने आवश्यक है उसके बाद ही हायर पेंशन की डेडलाइन को कई बार आगे बढ़ाया जा चुका है जाहिर तौर पर इसे ठीक पहले या डेडलाइन 31 दिसंबर 2023 को खत्म हो जाएगी. जिसे अब एक बार फिर से बढ़ा दिया गया है.ऐसे में नियोक्ताओं के पास हायर पेंशन एप्लीकेशन को प्रोसेस करने के लिए आधिकारिक समय मिल पाएगा.
Online Platform के जरिए होगा आवेदन !
ईपीएफओ के द्वारा उच्च वेतन पर पेंशन के मकसद से ही संयुक्त विकल्प के सत्यापन हेतु आवेदन जमा करने की सुविधा प्रदान कर दी गई थी इसके लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए आवेदन जमा करना होता था आपकी जानकारी के लिए बता दें कि या सुविधा सुप्रीम कोर्ट के दिनांक 4 नवंबर 2022 के आदेश के अनुपालन में मात्र पेंशन भोगियों के लिए मौजूद थी.
इसी साल 26 फरवरी से इस सुविधा को शुरू किया गया है ऐसे में 3 May 2023 तक इसका उपलब्ध रहना आवश्यक है. तत्पश्चात कर्मचारियों के प्रतिवेदन पर विचार करते हुए पत्र पेंशन भोगियों सदस्यों को आवेदन दाखिल करने हेतु पूरे 4 महीने का समय दिया जाएगा. यानि समय सीमा को बढ़ाकर 26 जून 2023 तक पहुंचा दिया गया है.
EPFO Report में जारी हुआ ये आंकड़ा !
वित्त वर्ष 2023 24 में ईपीएफओ का कुल निवेश कोर्स 21.36 लाख करोड रुपए रहा है जिसमें पेंशन और प्रॉमिनेंट फंड दोनों की रकम ऑलरेडी शामिल है जाहिर तौर पर इसे ठीक पिछले साल यानी वित्त वर्ष 2021-22 में यह रकम 18.3 लाख करोड रुपए रह चुका. अगर कुल निवेश की रकम की बात की जाए.तो यह 31 मार्च 2023 को 13.004 लाख करोड रुपए पर था और इससे पिछले साल यह आंकड़ा 11 लाख करोड रुपए पर टंगा रहा. जाहिर तौर पर वित्त वर्ष 2023 24 में इसमें कुल 2.3 लाख करोड रुपए का एडिशन वैल्यू देखा गया है.