GBSHSE Goa Board Exam 2024 :- आपको एक बात जानकर आश्चर्य होगा कि सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड के संबंध में गोवा ने कक्षा 10 तथा 12वीं की वार्षिक परीक्षा 2024 का टाइम टेबल घोषित कर दिया है.गोवा बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट www.gbshse.in पर गोवा बोर्ड SSC, HSSC के परीक्षा का पूरा शेड्यूल आसानी से देखा जा सकता है.निश्चित तौर पर गोवा बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार हायर सेकेंडरी परीक्षा का आयोजन 28 फरवरी 2024 से तथा कक्षा 10 के परीक्षाओं का आयोजन एक अप्रैल 2024 से होने जा रहा है.
GBSHSE Goa Board Exam 2024
ऐसे में अभ्यर्थी डिटेल्स शेड्यूल ऑफिशल वेबसाइट के साथ ही यहां दिए जा रहे डायरेक्ट लिंक पर चेक कर सकते हैं तथा गोवा बोर्ड हायर सेकेंडरी एग्जामिनेशन तथा सीनियर सेकेंडरी एग्जामिनेशन की परीक्षाएं जो की सुबह 9:30 बजे से शुरू होंगे उसमें पार्टिसिपेट कर सकते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गोवा बोर्ड परीक्षा का आयोजन सुबह 9:30 बजे से किया जाएगा. हालांकि स्टूडेंट को 9:00 बजे तक परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा. ऐसे में दसवीं तथा 12वीं परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड फरवरी या मार्च के महीने में जारी होने की पर्याप्त संभावना है. हालांकि इस संबंध में फिलहाल कोई ऑफिशल अपडेट नहीं आया है, फिर भी स्टूडेंट बोर्ड की वेबसाइट से कुछ खास टिप्स को फॉलो करते हुए आप बेहद आसानी से घर बैठे टाइम टेबल की एक कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं.Read More :- Army MES Recruitment 2024 : [41,822 Post] बंपर भर्ती प्रक्रिया हुईं शुरू ! Check Apply Date, Eligibility Criteria….!
Goa Board Class (10+2)th Date Sheet 2024
Particular | Date/Date |
Examination Name | Goa Board Exam for Classes 10th & 12th |
Exam Conducting Body | Goa Board of Secondary Education |
Status | released |
SSC exam starts on | April 1st to April 20th, 2024 |
Examination Mode | Offline |
HSSC exam starts on | February 28th to March 12th, 2024 |
Official website | www.gbshse.in |
Goa Board Time Table 2024 : ऐसे करें डाऊनलोड !
अगर आपका भी नाम उन स्टूडेंट्स की कतार में शामिल है. जो गोवा बोर्ड की परीक्षा में कक्षा 10 तथा 12वीं को रिप्रेजेंट करने जा रहे हैं. उनसे आग्रह है कि कृपया हमारे द्वारा बताई जा रहे तरीके को अपनाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
- Step 1: Visit the official website: gbshse.in
- Step 2: first of all On the homepage, click on Goa Board 10th Timetable 2024/Goa Board 12th Timetable 2024 link
- Step 3: Then A PDF will appear on the screen
- Step 4: View and download the date sheet.Read More :- Aadhar Card Correction Update 2024 : आधार कार्ड में इतने तरीके से हो सकता है बदलाव, जानिए पुरी बात….!
Goa Board Exam 2024 वाले इन बातों का रखें ध्यान !
निश्चित तौर पर गोवा बोर्ड 10वीं व 12वीं के स्टूडेंट को यह सलाह दी जाती है, कि परीक्षा से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए केवल बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जानकारी इकट्ठा कर सकते हैं. इसी के साथ अन्य किसी भी फर्जी खबर से खुद को सावधान रखें.