Gold ETF Share Price 2024 :- क्या आपको पता है? सोने में निवेश से जुड़े वित्तीय उत्पाद गोल्ड एक्सचेंज ट्रेड फंड अर्थात ETF में निवेश बीते वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में करीब 6 गुना होकर 2920 करोड रुपए चढ़ गया. ऐसे में जाहिर तौर पर इन्वेस्टर हायर इन्फ्लेशन रेट को काबू में लाने हेतु ब्याज दर में वृद्धि और ग्लोबल लेवल पर टेंशन के बीच सुरक्षित माने जाने वाले इस ट्रेडिशनल इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट्स को बढ़ावा दे रहे हैं.
इससे ठीक पहले साल 2020 में सोने ने रिकॉर्ड बनाया था तो कीमतों को सबसे ज्यादा सपोर्ट इन्वेस्टमेंट डिमांड से मिला था लेकिन 2023 की स्थिति अलग है इसमें कीमतों में तूफानी तेजी के बावजूद इन्वेस्टमेंट डिमांड सुस्त पड़ी हुई है. तो चलिए इसी संबंध में आपकी जानकारी दुरुस्त कर दी जाए.
Gold ETF Share Price 2024
जाहिर तौर पर गोल्ड ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए 2023 के दौरान 15% का रिटर्न फेंका था. ऐसे में अमेरिका की अगर बात की जाए तो ब्याज दरों में तेजी के माहौल में गोल्ड का प्रदर्शन निशान देय है.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय बैंकों की तरफ से सोने की हो रही जबरदस्त खरीददारी और Geo Political Tension सोने की कीमतों के लिए सबसे ज्यादा मददगार साबित हो सकता है लेकिन Investment demand यानि Gold ETF में निवेश 2023 के दौरान लगातार तीसरे वर्ष भी घटता गया.इससे ठीक पहले जब 2020 में सोने ने रिकॉर्ड बनाया था. तब तो कीमतों को सबसे ज्यादा सपोर्ट इन्वेस्टमेंट डिमांड से ही मिला था लेकिन अगर 2023 की बात की जाए. तो कीमतों में तूफानी तेजी के बावजूद इन्वेस्टमेंट डिमांड ऑलरेडी सुस्त पड़ा हुआ है.Read More :- EPFO Higher Pension Update 2024
Outflow के मामले में कौन देश निकला आगे !
आउटफ्लो के मामले में जाहिर तौर पर अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, स्विट्जरलैंड और कनाडा 2023 के दौरान 4322.5 मिलियन डॉलर की निकासी की गई. जबकि ब्रिटेन,जर्मनी,स्विट्जरलैंड और कनाडा में गोल्ड ईटीएफ से क्रमशः 4890.5 मिलियन डॉलर तथा 4124.3 मिलियन डॉलर तथा 1598.8 मिलियन डॉलर तथा 689.8 मिलियन डॉलर के निकासी की गई.
- America : -4322.5 million dollar (-79.5 टन)
- Briten : -4890.5 million dollar (-79.4 टन)
- Germany :- 4,124.3 million dollar(-65.6 टन)
- Switzerland : -1598.8 million dollar (-21.3 टन)
- Canada :- 689.1 million dollar (-11.7 टन)
August 2023 में हुआ सबसे ज्यादा निवेश !
के अनुसार गोल्ड ईटीएफ में 2023 में 2290 करोड रुपए का निवेश हुआ. यह 2022 के 459 करोड रुपए के प्रवाह से कहीं अधिक है. ऐसे में बीते वर्ष सिर्फ अगस्त में इस कोर्स में 1028 करोड रुपए का निवेश हुआ. जो की 16 माह के दौरान सबसे ऊंचा आंकड़ा है.
जानिए गोल्ड का फिजिकल डिमांड कैसा हैं ?
गोल्ड का कीमत जब भी ऊपर चढ़ता है तो फिजिकल डिमांड काम होता है. ऐसे में अभी सोने का दाम भाग रहा है. इसलिए फिजिकल गोल्ड की मांग में भी कुछ कमी आई है. हालांकि ऐसा होता रहा तो लोग प्राइस कम होने के इंतजार में बैठे रहेंगे. हालांकि जानवर फिजिकल खरीद को हतोत्साहित करते हैं. इसका वजह यह है कि फिजिकल गोल्ड खरीदते वक्त आपको कई तरह के चार्ज देने पड़ते हैं.Read More :- PM Kisan Yojana 2023-24 : किसानों को मिलेंगे ₹8000 सालाना ! जल्दी पढ़े पूरी जानकारी…आया बड़ा अपडेट..!…!!