UPMSP UP Board Exam 2024 : स्ट्रॉन्ग रूम, नाइट विजन कैमरे, Double Lock..Board Exam का पुख्ता Exam…!

UPMSP UP Board Exam 2024 :- आपको जानकर आश्चर्य होगा क्योंकि 22 फरवरी से प्रस्तावित UP Board की हाई स्कूल और Intermediate की परीक्षाओं के संदर्भ में प्रश्न पत्रों की निगरानी इस बार EVM के तर्ज पर शुरू की गई है.जहां पेपर के साथ नाइट विजन कैमरे भी लगेंगे यही नहीं परीक्षा केंद्र पर स्ट्रांग रूम की अभिरक्षा के लिए 24 घंटे सातों दिन सहस्रम पुलिस बल की व्यवस्था तैनात रहेंगी.

सभी परीक्षा केदो में प्रश्न पत्रों की सुरक्षा एवं गोपनीयता बनाए रखने के लिए अपन मुख्य सचिव दीपक दीपक कुमार के द्वारा सभी DM,पुलिस आयुक्त, SP माध्यमिक शिक्षा निदेशक यूपी बोर्ड के सचिव तथा मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को 16 जनवरी को दिशा निर्देश भेजा गया.तत्पश्चात पूरी टीम एक्टिव मोड में है क्योंकि प्रश्न पत्रों तथा अवशेष प्रश्न पत्रों को पूरी सिक्योरिटी के साथ रखने के लिए सुरक्षित कक्ष के तौर पर स्ट्रांग रूम का गठन किया गया है. तो चलिए इसी संबंध में आपकी जानकारी थोड़ी दुरुस्त किए देते हैं.

UPMSP UP Board के द्वारा 2024 में लिए गए Steps !

UPMSP UP Board Exam 2024

अब चुकी प्रश्न पत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रधानाचार्य से अलग एक स्ट्रांग रूम बनाया जाएगा. यह स्ट्रांग रूम दो सुरक्षित अलमारी से सुसज्जित होगा. पहले अलमारी में परीक्षा से ठीक पहले प्राप्त प्रश्न पत्रों को सुरक्षित रूप से डबल ताले में बंद कर दिया जाएगा.

दूसरी अलमारी में बचे हुए प्रश्न पत्र और बंडल पर्चियां रखी जाएगी. जाहिर तौर पर कंटिन्यू निगरानी की गारंटी के लिए उच्च गुणवत्ता वाले Night Vision CCTV Cameras लगाए जाएंगे. जो रात के समय भी स्पष्ट दृश्यता प्रदान कर सके. इन कड़े सुरक्षा उपायों का उद्देश्य परीक्षा प्रक्रिया में विश्वास पैदा करना और यह सुनिश्चित करना कि प्रश्न पत्र निर्धारित परीक्षाओं तक लगातार गोपनीय बने रहे. यूपी बोर्ड परीक्षा आयोजित करने में सुरक्षा और अखंडता के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए भी प्रतिबद्धता जताई गई है.Read More :- PM Kisan Yojana 2023-24 : किसानों को मिलेंगे ₹8000 सालाना ! जल्दी पढ़े पूरी जानकारी…आया बड़ा अपडेट..!…!!

यूपी बोर्ड परीक्षा में खास खास याद रखने योग्य बातें !

  • 22 फरवरी से परीक्षा में शामिल होंगे कुल 55 लाख छात्र !
  • यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र व्यवस्थापकों को दिया गया दिशा निर्देश.
  • 24 घंटे सातों दिन सहस्त्र बाल करेंगे प्रश्न पत्रों की सुरक्षा.
  • यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा केदो की फाइनल लिस्ट हुई जारी !
  • सबसे जरूरी बात स्ट्रांग रूम की चाबी केंद्र पर तैनात स्ट्रैटेजिक मजिस्ट्रेट के पास सुरक्षित रखी जाएगी.
  • डबल लॉक को स्टार्टिंग मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में ही खोला जाएगा.
  • परीक्षा से पूर्व पेपर लीक होने पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट केंद्र व्यवस्थापक एवं बाय केंद्र व्यवस्थापक दोनों एक साथ जिम्मेदार होंगे.
  • स्ट्रांग रूम में किसी भी अधिकारी कर्मचारी का मोबाइल फोन के साथ प्रवेश एक घोर अपराध की श्रेणी में शामिल है.Read More :- Army MES Recruitment 2024 : [41,822 Post] बंपर भर्ती प्रक्रिया हुईं शुरू ! Check Apply Date, Eligibility Criteria….!

Note :- परीक्षा कक्षा में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग कम से कम 6 महीने तक सुरक्षित रखती होगी. ताकि आवश्यकता पड़ने पर बोर्ड को अवेलेबल करवाया जा सके.

जानिए कब होगी यूपी बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं !

यूपी बोर्ड की ओर से 12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है या परीक्षा दो चरणों में संपन्न होगी. पहले चरण की परीक्षा जो की 25 जनवरी से लेकर 1 फरवरी तक चलेगी वही दूसरे चरण की परीक्षा की शुरुआत 2 फरवरी से लेकर 9 फरवरी 2024 तक होने वाली है.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए कुल 55 लाख 8206 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.इनमें से 29 लाख 47324 छात्रों के द्वारा दसवीं के लिए और 25 लाख 7882 छात्रों के द्वारा 12वी बोर्ड परीक्षा हेतु रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया संपन्न करवाई गई है.Read More :- Self Occupied Property Dispute Update : 2024  में थर थर कापेगा आपकी प्रॉपर्टी हथियाने वाला ! पढ़िए पूरी ख़बर…!

Leave a Comment